कश्यप समाज के सम्मेलन में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह को जिताने का किया आवाहन।
बरेली(गौरव खंडूजा)- आंवला। आज नगर आंवला के एम के लोन में हुए कसर समाज के सम्मेलन में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने विधानसभा 126 से भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह के पक्ष में कश्यप समाज के लोगों से वोट देने की अपील की।
उन्होंने बताया कि चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव में सभी लोगों व सर्व समाज का सहयोग आवश्यक होता है। कश्यप समाज ने पूरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह को जिताने की बात कही है।
उन्होंने बताया कि जोर लगा कर देख लो जो भी जिसको आता है।