कंटेंमेंन्ट जोन में धड़ल्ले से वाहनों को रोक कर भरी जा रही है सवारियां
कंटेंमेंन्ट जोन में धड़ल्ले से वाहनों को रोक कर भरी जा रही है सवारियां
कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को नगर के 6 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने नगर के एराकियाना मोहल्ला, पुराना चौक, गोपेश्वर गली, तेलियाना मोहल्ले में बांस बल्ली लगाकर सील किया गया। वहीं जौनपुर शाहगंज मुख्य मार्ग पर सड़क की दोनों पटरियों पर ढाई सौ मीटर में दुकानदारों को दुकान न खोलने की हिदायत दी गई। लेकिन उस हिदायत का कोई फायदा नही रहा। जिससे लोगों में जहां प्रशासन के रवैए पर नाराजगी है वहीं संक्रमण के खतरे से भय का माहौल बना है।
कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को तो अस्पताल भेजवा दिया लेकिन उनके परिवार के लोग घर में न रहकर बिना रोक टोक के बाजार में घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। परिवार के लोगों पर न तो स्वास्थ्य विभाग अंकुश लगा पा रहा है। और न ही पुलिस व तहसील प्रशासन। वहीं सोमवार को बनाए गए कंटेनमेंट जोन को नगर पालिका परिषद ने बास बल्ली लगाकर बंद तो कर दिया। लेकिन लोगों को घरों से बाहर निकलने पर कोई अंकुश नहीं लग सका। बैरियर पर पुलिस की ड्यूटी न लगने से बाइक, रिक्शा, ठेले वालों का द्वारा बांस हटाकर आवागमन जारी है। शाहगंज जौनपुर मुख्य मार्ग को अवरूद्ध न करके प्रशासन ने ढाई सौ मीटर दायरे में दुकानदारों को दुकान बंद रखने का फरमान जारी किया है। लेकिन उसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। ग्राहक के आने पर दुकानदार दुकान खोलकर कारोबार कर रहे हैं। संक्रमित के पड़ोसी दुकानदारों में भी संक्रमण का कोई डर नहीं है। वहीं पड़ोस के लोगों में व्यापारियों के इस कृत्य से जहां दहशत का माहौल है वहीं प्रशासन के उदासीन रवैए से नाराजगी भी है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ