प्रेमिका द्वारा अपनी मां के साथ युवक को जिन्दा जलाकर मारने के मामले में परिजनों में आक्रोश,
ब्रेकिंग, अपडेट-
हसनगंज में प्रेमिका द्वारा अपनी मां के साथ युवक को जिन्दा जलाकर मारने के मामले में पुलिस की लापरवाही से परिजनों में आक्रोश,
परिवार वाले सैकड़ों लोगों के साथ पक्के पुल पर शव रखकर कर रहे प्रदर्शन,
भीषण गर्मी में प्रदर्शन से लगा जाम और राहगीरों का हाल-बेहाल,
हत्यारोपी माँ-बेटी को गिरफ्तार करने की मांग,
परिजनों का आरोप कि नामजद मुकदमा और झुलसे अरविन्द के बयान के बाद भी पुलिस बनी लापरवाह,
मामले में शुरू से ही हसनगंज पुलिस कर रही थी लीपापोती,
एसएसपी की फटकार पर एक सप्ताह बाद दर्ज किया था मुकदमा,
मुकदमा दर्ज करने के बाद फिर हाथ पर हाथ रखकर बैठ गई पुलिस।