Bareilly-शीशगढ लकड़ी व्यापारी का शव बिल्स गांव के पास मिलने के मामले में परिजन क़स्बे में शव रखकर कर रहे धरना प्रदर्शन
कोतवाली शीशगढ़ के अंतर्गत कस्बा शीशगढ़ के मोहल्ला बिलासपुर अड्डा निवासी महफूज 28 वर्ष पुत्र श्री फरियाद हुसैन ग्राम बीती रात जाफरपुर गसंव गया था
उसका शब बिल्सा गांव के पास मिलने से सनीसनी फैल गयी , सूचना पर पहुची पुलिस ने शब कब्जे मे लेकर पोस्टमार्डम को भेजा है। वहीं परिवार जनों का आरोप है महफूज हुसैन की हत्या की गई है उधर स्थानीय पुलिस इस घटना को रोड एक्सीडेंट मान रही है। वही आज जब लडकी व्यापारी का पोस्टमार्टम के बाद शव शीशगढ पहुंचा तो परिजन थाने के पास शव रखकर कर रहे है।धरना प्रदर्शन।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !