समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के पंचायत शाहपुर बघौनी वार्ड 3 में लगातार हो रही बारिश के कारण पानी ना निकासी होने से लोगों के घरों में घुसा पानी
स्थानीय मुखिया वार्ड मेंबर इन सभी से लगाई स्थानीय लोगों ने गुहार कि पानी निकासी का कोई रास्ता निकाला जाए मगर अभी तक कोई रास्ता नहीं निकाला गया है जिसके कारण लोग उसी गंदे पानी से आने जाने को मजबूर ग्रामीणों में इस जमा पानी से डर का माहौल बना हुआ है वही सांप बिच्छू वगैरह घर में भी देखने को मिला अब ग्रामीणों में आक्रोश आक्रोश देखने को मिल रहा है ताजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतों मैं घूम कर देखना चाहिए ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दी कि हर साल यह समस्या बनी रहती है लेकिन चिंता का यह विषय है कि सरकार की लाखों की राशि गली नली बनाने में खर्च हुई आखिर जहां नाली बनाया गया वहां से पानी निकासी क्यों नहीं यह चिंता का बहुत बड़ा विषय है अभी कि प्रशासन किस तरीके से संज्ञान लेती है लोगों की समस्याओं को दूर करती है।