रतनपुर गांव में 6 मासूमों के सर से उठा मां बाप का साया
रतनपुर गांव में 6 मासूमों के सर से उठा मां बाप का साया
विधायक ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बंधाया ढांढस
विधायक ने तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने को SDM को दिया निर्देश
_अयोध्या रुदौली।मवई थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में सोमवार को पिपरमिंट की टंकी फटने से एक गर्भवती महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें सीएचसी मवई से लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया गया था बीती रात्रि को घायल रमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं आज दोपहर में रमेश की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया दो-दो मौतों से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है हर किसी की आँखे नम हैबच्चों का रो रो कर बुरा हाल है जैसे ही घटना जानकारी क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव को हुई उन्होंने अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर एसडीएम के साथ सीधे रतनपुर गांव पहुँचे।मासूमों को रोता देख विधायक भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।उन्होंने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया विधायक ने मुख्यमंत्री सर्वहित बीमा योजना का शीघ्र लाभ दिलाने को एसडीएम विपिन कुमार सिंह को निर्देश दिया।विधायक ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से फोन पर वार्ताकर आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया है वहीं विधायक ने जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह से दूरभाष से वार्ताकर घटना के बारे में अवगत कराया विधायक ने बताया जिला प्रोबेशन अधिकारी नाबालिग व अबोध मासूमों को गोद लेंगे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ