भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे तक मौसम बिगड़ा रहेगा ।
वसंत ऋतु भी शुरू हो गई है, लेकिन बारिश और बर्फबारी अभी भी पीछा नहीं छोड़ रही है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज से फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है।
इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड में अलर्ट रहने की जरूरत है। भारतीय मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इससे ठंड में भी इजाफा होगा। इन राज्यों में अगले 24 घंटे तक मौसम बिगड़ा रहेगा।
पूर्वोत्तर में भी बिगड़ा रहेगा मौसम
वहीं उत्तरी राजस्थान, पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां भी हालात सामान्य नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिन तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। कल की तरह आज भी पूर्वोत्तर में कहीं छुटपुट तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर धूप निकलेगी तो कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी चलने के आसार है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में केरल में भी कुछ जगहों बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना हैं।