बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, अपराधियों का लहर है, व्यापारियों पर कहर है:- ताहिर।
समस्तीपुर:- बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, अपराधियों का लहर है, व्यापारियों पर कहर है। क्योंकि आये दिन बिहार मे बेकसुर लोगो को सरेआम गोलीयो से छंन्नी किया जा रहा है। वहीँ सरकार आँख और कान बन्द कर मजे ले रहे है।
बतादे की युवा लोक समता के प्रदेश उपाध्यक्ष ताहिर अरमान ने गुंजन खेमका और दरभंगा मे संवेदक हत्याकांड पर बिहार सरकार पर निशाना साधते हुये, माग किया बिहार के मुख्यमंत्री से इस्तीफा। बिहार मे दो पहियो वाली पल्टु राम के राज्य मे आमजनता सुरक्षित नही है। व्यवसायी गुजंन खेमका और दरभंगा के संवेदक की हत्या अपराधियो ने सरेआम दिनदहाड़े AK47 जैसे हथियार से कर दिया। इस दौरान उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की और कहा की बिहार मे जंगलराज्य हो गया है।
ताहिर अरमान ने कहा कि बिहार मे सुशासन और न्याय के साथ विकास का नारा बेमतलब हो चुकी है। कोई सुरक्षित नही रह गया है। राजधानी से लेकर गाॅव तक लोग दहशत मे जी रहे है।बिहार मे अपराधी मस्त है और पुलिस का मनोवल पस्त है। गुंजन खेमका और दरभंगा के संवेदक के हत्याकांड मे पुलिस के खाली हाथ घुम रही है अब तक अंधेरे मे तीर चला रही है। ताहिर अरमान ने कहा की ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जहाँ कानुन व्यवस्था पर पल्टु राम जी को जड़ा सी भी फिक्र नही है। उन्हें तो बस राजगद्दी चाहीए उन्हें राज्य की जनता से कोई लेना देना नही है । जिस कारण शासन और प्रशासन मे अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे आम जनता मे भय का माहोल बना हुआ है लोग अपने घरो से निकलते हुआ भी डर रहे है कि वो शाम मे अपने घर वापस आ पाएगे की नही, डर इस कदर हावी हो चुका है की लोग अब बिहार छोड़ बाहर जा कर धंधा करने की सोच रहे है। बिहार की पुलिस सिर्फ एक मुकदर्शक बन कर रह गई है। ऐसे हालात को देखते हुये मै मांग करता हु कि नैतिकता के अधार पर नितीश कुमार उफॅ पल्टु राम को बिना देरी किये हुआ मुख्यमंत्री पद से तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए।