बरेली I सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर के रहने वाले एसके गोस्वामी के मकान मैं कुछ दिन पहले मनोज गुप्ता किराए पर रहने लगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी दो पुत्रियां हैं बड़ी बेटी का नाम गुंजन गुप्ता दूसरी बेटी का नाम उर्वशी गुप्ता है दोनों पढ़ाई करती हैं बड़ी बेटी मृतक गुंजन गुप्ता कई दिनों से टेंशन में रहती थी उनके पापा और बहन घर पर ही थे अपनी बहन से कह कर गई मैं टॉयलेट जा रही हूं उसने टॉयलेट में जाकर कुंडे से लटक कर फांसी लगा ली बहुत देर तक जब वह वापस नहीं आई तो उसकी बहन ने देखा मेरी बहन ने फांसी लगा ली उन्हें तुरंत शोर मचा दिया मकान मालिक मौके पर आ गए रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी आ गए मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने लाश को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I