अभी तक जीवन की जंग लड़ रहे “ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह” जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना हेतु प्रार्थना की गई जिसमें नगर विधायक आदरणीय डॉ अरुण कुमार जी व वहां उपस्थित हर आयु वर्ग के नागरिकों की उपस्थिति साक्षी थी इस बात की,
कि शहीदों की मृत्यु पर देश में दुख की कितनी बड़ी लहर है। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार जी ने पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कराया पार्षद गौतम एवं क्षेत्रवासियों ने सीडीएस बिपिन रावत जी व उनकी पत्नी एवं वीरगति को प्राप्त सैनिकों को कैंडल जलाकर एवं पुष्पांजलि अर्पित की पार्षद पूनम गौतम वीर शहीदों को खोने पर देश की बहुत बड़ी क्षति है एवं सीडीएस विपिन रावत की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ महेंद्र कुमार सक्सेना बाबूराम शर्मा श्वेत सक्सेना शरद सक्सेना वेद कुमार गंगवार प्रदीप सक्सेना शिवनाथ मौर्या पंकज कुदेशिया अक्षय सारस्वत राम पाल गंगवार राकेश रावत शिव गौतम रामबाबू गंगवार प्रवीण गौतम अमित विशाल भारत प्रेम मौर्या पुनीत जोहरी जी बृजेश शर्मा जी पवन भारत जी प्रसून अग्रवाल जी मात्र शक्तियों में किरण गंगवार सुरभि शर्मा गीता सिंह कुमुद अग्रवाल प्रीति सक्सेना रचना भारद्वाज प्रतिभा सिंह मधु अग्रवाल रेशु अग्रवाल बीना मिश्रा सलिला वर्मा पूर्वशी समर्थ गौतम उपस्थित रहे