Bareilly-प्राइवेट कंपनी में युवक से की धोखाधड़ी युवक ने लगाई एसएसपी न्याय की गुहार
बरेली I दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ) सेन्टर जिसमें गरीब छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की स्किल ट्रेनिंग दी जाती है
तथा ट्रेनिंग के पश्चात छात्र छात्राओं को रोजगार से लगा दिया जाता है । इस सेन्टर को खोलने के उद्देश्य से प्रथम पक्ष ने खाता गांव , रिठौरा थाना हाफिजगंज जिला बरेली स्थित श्री जीतराम स्मारक कालेज के दो ब्लाक को सेकेटरी सौरभ गुप्ता पुत्र के के गुप्ता निवासी 19 , एकता नगर थाना प्रेम नगर जिला बरेली से एग्रीमेन्ट द्वारा 120000 / – ( एक लाख बीस हजार रु ) प्रतिमाह किराये पर लिया था । रेन्ट एग्रीमेन्ट के हिसाब से सिविल कन्स्ट्रक्शन , सेनेटरी फिटिंग इलेक्ट्रिक कार्य , पेन्टिग कार्य द्वितीय पक्ष करवा कर देगा तत्पश्चात किराया लागू होगा । परन्तु द्वितीय पक्ष के पास पैसे का अभाव होने के कारण द्वितीय पक्ष ने प्रथम पक्ष से आग्रह किया कि एडवान्स के रुप में किराया दे दे जिससे कि उपर्युक्त कार्य की करवाया जा सके यह कि प्रथम पक्ष ने फरवरी 2021 से अगस्त 2021 तक श्रीजीत राम स्मारक ट्रस्ट के अकाउन्ट में अभी तक 17,96,800 / – ( सत्रह लाख छियान्नबे हजार आठ सौ रु ) पेमेन्ट कर दिये । परन्तु अभी तक सेन्टर का कार्य कम्प्लीट नहीं करवा पाये तथा और जबरन धमकाकर प्रतिमाह सरकारी धन वसूलते हैं तथा विभिन्न प्रकार से प्रताणित करते हैं , जिसके कारण हम सेन्टर को स्टार्ट नहीं करसरकारी धन की भी हानि हो रही है इन समस्याओं के निवारण हेतु जब – सेन्टर हेड रामवीर सिंह ने द्वितीय पक्ष से बात करना चाहा तो सेन्टर खाली करवाने धमकी देते हैं और जबरन प्रतिमाह धन भी वसूलते हैं दिनांक 28.07.2021 मेरे द्वारा समस्त कार्यों को कम्प्लीट कराने के लिये कहा तो द्वितीय पक्ष से सौरभ गुप्ता , अन्कुर गुप्ता , गौरव गुप्ता पुत्रगण के के गुप्ता , के के गुप्ता पुत्र जीतराम , कालेज मैनेजर आर सी गुप्ता लोगों ने दिनांक 26.07.2021 रात्रि लगभग 8:30 बजे सेन्टर पर आकर लाठी उन्हों द्वारा मारने की नियत से लाठी डन्डों से जानलेवा हमला कर दिया जिसकी CCTV रिकार्डिंग भी मौजूद है , जिससे कि मुझे रामवीर सिंह उम्र 53 वर्ष एवं मेरे पुत्र आशुतोष सिंह को अत्यंत गम्भीर चोटे आई तथा किसी तरह जान बचाकर हमने अपने आप को कमरे में बन्द कर लिया व पर सूचना दी पुलिस के आने पर दोनों पक्षों को चौकी पर ले जाया गया तथा चौकी इन्चार्ज कोई भी मामला पंजीकृत नहीं किया न ही तहरीर ली और न ही मेडिकल कराया गया और चौकी पर से भगा दिया । तथा द्वितीय पक्ष ने मुझे सेन्टर से यह कहकर भगा दिया कि भा जाओ वरना जान से मार देंगे और मेरा सेन्टर में जाना बन्द करवा दिया जिससे की सेन्टर पर कोई कार्य नहीं हो पा रहा है सभी कार्य भी प्रभावित हो गये तत्पश्चात इन सभी कारणों से सेन्टर स्टार्ट नही हो पाया है तथा द्वितीय पक्ष द्वारा प्रतिदिन नए नए तरीकों से प्रताणित किया जा रहा यह कि द्वितीय पक्ष आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है एवं इस पर पहले से कई मुकदमें पंजीकृत है जिसकी FIR कापी संलग्न है अल श्रीमान जी निवेदन है कि इस पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे कि इसका हौसला और बहने न पाये । कि दिनांक 02 सितम्बर 2021 को जिलाधिकारी महोदय बरेली के आदेश पर थाना हाफिज गंज में द्वितीय पक्ष पर मुकदमा पंजीकृत हो चुका है परन्तु अभी तक उस मुकदमे में कोई कार्यवाही नहीं हुई है और द्वितीय पक्ष FIR वापस लेने का दबाव बनाता और धमकाता है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !