Bareilly-पति-पत्नी की लड़ाई में समधी ने समधिन की कर दी पिटाई
बरेली पति पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी ने अपने मायके वालों को फोन करके बुला लिया और पत्नी अपने पिता के साथ घर जाने लगी बेटे को ले जा रही थी
और लड़कियों को छोड़ कर जा रही थी इसी बात पर सास ने रोक कर कहा जब जा रही हो तो बेटियों को भी ले जाओ इसी बात को लेकर समधी और बहू ने डंडो से जमकर पिटाई कर दी उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है थाना नवाबगंज के गांव इनायतपुर निवासी 55 बर्षीय माया देवी पति स्वर्गीय फुल सीन ने बताया मेरा लड़का धर्मपाल की पत्नी वर्षा में आपस में लड़ाई हो गई थी इसी बात को लेकर बहू ने हरियाणा मायके वालों को फोन से शिकायत कर दी मायके से बहू के पिता जीवनलाल साथ में तुलाराम आये और बहू बर्षा अपने लड़का अभि को लेकर जा रही थी माया देवी ने कहां बहू लड़के को लेकर जा रही हो यह दो बेटियों रह गई इनको भी ले जाओ या तुम रुक जाओ इसी बात को लेकर जीवनलाल साथ में आए धर्मपाल और बहू बर्षा ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिसे माया देवी के गंभीर चोट आई है उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है बहु बच्चों को लेकर अपने पिता के साथ मायके हरियाणा चली गई
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !