बरेली अपनी अपनी बहनों से भैया दूज कराते यह हो आम इन्शान नहीं है बल्कि यह बरेली की सेन्ट्रल जेल में बंद कैदी है
जो किसी ना किसी अपराध के चलते जेल की सलाखों के पीछे पहुचे है इन बंधियो पर किसी पर हत्या के आरोप में सजा कट रहा है तो कोई किसी और संगीन अपराध में सजा काट रहा है पर आज भईया दूज पर जेल में बंद कैदियों की बहनों ने जेल में पहुचकर अपने कैदी भाइयो के माथे पर रोहली चावल का तिलक कर मुँह मीठाकर गोला देकर भाई की लम्बी उम्र की कामना की , जेल में बंद कैदियों की बहने अपने भाइयो की भैया दूज करने को सुबह से ही आकर लाइन में लग गई और भैया दूज पर जेल में बंद कैदी भाई से मिलने को बेताब थी और आज जेल में पहुच कर भाई की भैया दूज कर जल्द रिहाई के साथ साथ खुश रहने की कामना की बाइट प्रशांत कुमार डिप्टी जेलर सेंट्रल जेल