सरोजिनी नगर में आर्य समाज के द्वारा सांसद कौशल किशोर के पुत्र आकाश किशोर की आत्मा की शांति के लिए किया हवन पूजन
इस अवसर पर आर्य समाज ने एलान किया कि आकाश किशोर की स्मृति में सरोजनी नगर में एक पुस्तकालय खोला जाएगा जिसका नाम आकाश किशोर वाचनालय रखा जाएगा।

आर्य समाज के सभी विद्वान लोगों ने ऐलान किया कि 3 दिसंबर 2020 से नशा मुक्त समाज के आंदोलन में पूरी तरह से आर्य समाज का समर्थन रहेगा और सभी लोग नई पीढ़ी के लोगों को किसी भी प्रकार का नशे का सेवन करने से रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का संकल्प कराने का काम करेंगे।

शोक सभा में सांसद कौशल किशोर में अपने बेटे की स्मृति में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आंदोलन की रूपरेखा को समझाया व सबके सामने इस योजना को रखा कि कैसे नशा मुक्त समाज बन सकता है।

आपको बता दें कि बीते 19 अक्टूबर को सांसद कौशल किशोर व मलिहाबाद के विधायक जयदेवी कौशल के पुत्र आकाश किशोर उर्फ जेबी की मृत्यु हो गई थी उनका लिवर शराब के अत्याधिक सेवन की वजह से खराब हो गया था। सांसद कौशल किशोर अपने पुत्र की मृत्यु से व्यथित होकर और किसी का पुत्र शराब या अन्य किसी नशे से मौत की आगोश में न जाए उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने का अभियान छेड़ रखा है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !