ईदगाह समेत शहर भर की सभी दरगाहों, खानकाहों व मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज़ अमन औ अमान के साथ अदा की गई। कोरोना के खात्मे व फिलिस्तीन के मुसलमानों की हिफाज़त के लिए खुसूसी दुआ की ।

प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हजरत/ताजुश्श्शरिया
बरेली ।।
14-05-2021

ईदगाह समेत शहर भर की सभी दरगाहों, खानकाहों व मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज़ अमन औ अमान के साथ अदा की गई। कोरोना के खात्मे व फिलिस्तीन के मुसलमानों की हिफाजत के लिए खुसूसी दुआ की ।

दरगाह ताजुश्शरिया पर सुबह 7 बजे और ईदगाह में सुबह 10:30 अदा की गई नमाज़ ।।

ईद-उल-फितर की नमाज़ कोविड गाइड लाइन के अनुसार अदा की गई। ईदगाह में सुबह 10:30 बजे सीमित संख्या में लोगो ने ईद की नमाज़ अदा की। पिछ्ले साल की तरह इस साल भी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए शहर से लेकर देहात तक की सभी मस्जिदों में अमन ओ अमान के साथ ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा की गई। दरगाह आला हजरत से काजी-ए-हिंदुस्तान के फरमान को मानते हुए लोगो ने अपनी घर की नज़दीक मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा की और ईदगाह में सीमित संख्या में लोगो ने नमाज़ अदा की। लॉकडाउन के बीच शहर की प्रमुख दरगाहों, खानकाहों, और मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की गई। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया दरगाह ताजुश्शरिया पर सुबह 7 बजे जानशीन ताजुश्श्शरिया काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी ने ईद की नमाज़ अदा कराई। इस मौके पर खानदान-ए-आला हजरत के कुछ लोगो के साथ हुस्साम मिया, हुम्माम मिया, जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया, फरमान मिया, मुफ्ती अफज़ाल रज़वी, सय्यद शॉऐब मिया आदी ने नमाज़ अदा की। फिर मुफ्ती असजद मिया ने ईद का खुतबा पढ़ा। अंत में बरेली साहित मुल्क भर से कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी का जल्द से जल्द खत्मा हो और देश की तरक्की व फिलिस्तीन की मस्जिद अल-आक़्सा वहा के मुसलमानों की हिफाजत के लिए नमाज़ में खुसूसी दुआ की गई। वही दूसरी ओर शहर की सबसे बड़ी ईदगाह में सुबह 10:30 दामाद -ए-काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती आशिक़ हुसैन ने सीमित संख्या में ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा कराई। फिर मुफ्ती आशिक़ हुसैन ने खुतबा दिया। जिनकी नमाज़ किसी वजह से रहें गई उन लोगो ने अपने घरों में चार रकात नमाज़-ए-चाश्त तन्हा तन्हा अदा की। मुसलमानों ने जिस तरह पूरे रमजान में सब्रो तहम्मुल से काम लिया है, ठीक उसी तरह ईद भी बेहद सादगी के साथ मनाई। ईद के दिन भी लोग अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया ।।

 

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: