सियोन कैलबरी चर्च इज्जतनगर एयर फोर्स में एक विशेष प्रार्थना सभा में आचार्य विकास जी ने अपने सुंदर प्रवचनों द्वारा चर्च में उपस्थित सभी पल्ली के लोगों को मनमोहित किया.
सियोन कैलबरी चर्च इज्जतनगर एयर फोर्स में एक विशेष प्रार्थना सभा में आचार्य विकास जी ने अपने सुंदर प्रवचनों द्वारा चर्च में उपस्थित सभी पल्ली के लोगों को मनमोहित किया.
दिल्ली से आए आचार्य विकास जी ने अपने प्रवचनों द्वारा सभी को आराधना में संबोधित करते हुए किस तरह इस समाज में आए और ऐसा क्या रहा जिसने उनको प्रेरित किया कि वह मसीह का रास्ता अपनाते हुए सभी लोगों में भाईचारा और प्रेम को बढ़ाते हुए कार्य करें उनके साथ उनके छोटे भाई ब्रदर विलियम मेसी भी इस सभा में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने सुंदर गीतों से सभी को एक संदेश दिया और सभी के अंदर आत्मिक शक्ति जगाई वहीं दूसरी तरफ चर्च के पासवान पास्टर जोत सिंह और उनकी मिसेज रेखा सिंह ने भी आराधना में सहयोग देते हुए अपने प्रवचनों के द्वारा हमेशा की तरह सभी को शांति व भाईचारे में जीने का संदेश दिया साथ ही साथ पास्टर ज्योत सिंह के बेटे ब्रदर रूबेन सिंह ने भी अपने सुंदर गीतों के माध्यम से और सभी को ईश्वर के सुंदर वचनों को सुनाते हुए संदेश दीया सभी के लिए दुआ प्रार्थना की इस मौके पर पास्टर इंद्रपुरी और राजीव मल्होत्रा जोकि आचार्य जी के साथ ही दिल्ली से आए थे किस तरह उन्हें एक नया जीवन मिला और पिछले 34 साल से जिस पीड़ा से वह अपनी गुजर रहे थे जो कि उनका एक हाथ पूरी तरह काम नहीं करता था कैसे प्रभु में विश्वास के बाद उनका इतना पुराना रोग जाता रहा पर आज भले चंगे हैं और दूसरों के लिए भी कलाम से चंगाई और आशीष प्रदान करते हैं आचार्य विकास जी से जब यह जानने की कोशिश की गई कि वह बरेली में आए हैं और बरेली वासियों के लिए क्या संदेश देना चाहते हैं तो आचार्य जी ने एकदम स्पष्ट किया कि वह चाहते हैं कि सभी लोग शांतिपूर्वक रहे ईश्वर में विश्वास रखें और उन्होंने यह भी बताया कि जैसा कि यह उनका पहली बार आना नहीं है वे लगातार बरेली आते रहे हैं और कई एक प्रार्थना सभाओं में भी शामिल हुए हैं आचार्य जी से यह भी जाना कि इन दिनों पास्टर और पासवानो के साथ जो बहुत गलत व्यवहार हो रहा है कि उनकी दुआ प्रार्थना की जगह को तोड़ा जा रहा है उन्हें मारा-पीटा जा रहा है यहां तक की उनके साथ झूठे केस भी किए जाते हैं तो इस पर आचार्य जी ने बताया आचार्य जी ने कहा कि यह आत्मिक विषय है और परमेश्वर को जानने का हर एक व्यक्ति को अधिकार है और किसने परमेश्वर के बारे में जाना है वह भी जरूर अपने साथियों और मिलने वालों को जरूर परमेश्वर के बारे में बताएं आचार्य जी ने यह भी बताया कि मुझे विश्वास है कि जो लोग विरोध करते हैं अगर वह इस आराधना स्वभाव को ध्यान पूर्वक सुने तो वह भी एक समय आने पर जो विरोध कर रहे हैं वह भी परमेश्वर के वचनों को सुनेंगे और परमेश्वर को मानेंगे.
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट