उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया जमीअतुल राइन के सभी पदाधिकारियों की अहम बैठक*

लखनऊ बाद्शानगर में राइनी ब्रादरी की एक आहम बैठक राइनी समाज के उत्थान एवं शिक्षा को लेकर संपन्न हुई जिसमें राइनी समाज के युवाओं और युवतियों की शिक्षा और समाज की तरक़्क़ी कैसे हो अधिकांश वक्ताओं ने इस पर ज़ोर दिया।
मालूम हो की राइनी समाज की यह बैठक ऑल इंडिया जमीअतुल राइन के तत्वाधान जनाब वसीम राईनी,यश  सिल्वर हाइट्स बादशाहनगर लखनऊ में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि: डॉ अरशद इकबाल अध्यक्ष ऑल इंडिया जमीअतुर राइन रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब असलम राईनी ने की। बैठक में सर्वसम्मति के साथ उत्तर प्रदेश जमीअतुर राईन के अध्यक्ष जनाब वसीम राईनी साहब & महासचिव मोहम्मद तबरेज़ इकबाल को बनाया गया।जमीयत के राष्ट्रीय सदर डॉ इक़बाल साहब ने देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आज़ाद के यौमे पैदाइश के दिन को शिक्षा दिवस के रूप में मानते हुए तमाम राईन समाज को शिक्षा की अहमियत को समझाते हुए बिरादरी को शिक्षा से जोडने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।जनाब वसीम राईनी जी ने संगठन को प्रदेश में मज़बूत करने के साथ-साथ समाज की राजनीतिक भागीदारी पर ज़ोर देते हुए कहा राजनिति से तमाम रास्ते खुलते है जिस क़ौम की भागीदारी राजनीति में नहीं वह क़ौम हर स्तर पर पिछड़ जाती।  आखरी में जनाब अनीस मंसूरी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भी तशरीफ़ लाए। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आरिश राईनी ने किया कार्यक्रम में अधिवक्ता तबरेज़ इक़बाल,रुदौली चेयरमैन जनाब जब्बार राईनी,एजाज़ राईनी,अनीस राईनी, मुईनरुद्दीइन राईन,एवम सैकड़ों के तादाद में राईन समाज के लोगों ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को सफल बनाया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: