तुरंत कार्रवाई को लेकर अड़े दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के परिजन व ग्रामवासी !
कल दिनांक 12:06 2021 को सुबह से लापता हुई ग्राम चकदहा भगवतीपुर की किशोरी की दोपहर में गांव के पड़ोस के खेत में खून से लथपथ व वस्त्र अस्त्र हालत में पड़ी लाश मिली थी
जिस की रेप के बाद हत्या की रिपोर्ट थाना शादी में दर्ज की गई कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पंचनामा भर सबको पोस्टमार्टम के लिए देर रात बरेली भेज दिया था
आज शाम 5:00 बजे सब बरेली से गांव में पहुंचा वहां पहले से ही उपस्थित ग्रामीण व परिजनों ने सबका बाप सबका वाहन लगा रोड पर जाम लगा दिया उनकी मांग है जब तक कि चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है सर्किल मीरगंज क्षेत्र के सीओ भी वहां पर उपस्थित हैं ग्रामीणों की मांग है वह जिले के आला अधिकारियों के आने स्थानीय सांसद विधायक के आने की मांग कर रहे हैं और प्रशासन के प्रति गुस्सा जारी कर नारेबाजी कर रहे हैं.
इसी बीच एसपीआरए धरना इस्थल पर पहुंचे और लोगो को आश्वासन दे रहे है की दोषियों को गिरफ्तार जल्द किया जाएगा और करी से करी सजा दिलायीजयगी जिसपर परिजन वा ग्राम वासी यो ने धरना समाप्त कर सब को अंतिम संस्कार को ले गए
बरेली से अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट !