आई एम सी ने निकाला कैंडिल मार्च ,शहीद सेनिको को दी श्रध्दांजलि !
आतंकवाद और उस के समर्थक का पुतला फूंका ! पुलवामा में शहीद सेनिको को श्रध्दांजली देने को नॉवेल्टी चौराह मज़ार पहलवान साहब से अय्यूब खां चौराहा तक कैंडिल मार्च निकाला जिस में बड़ी संख्या में आई ऍम सी कर्येकर्ता और पधादिकारी हाथ में कैंडिल ले कर चल रहे थे !
अय्यूब खां चौराहा पर पहुँच कर आतंवाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद ,पाक प्रधान मंत्री इमरान खान मुर्दाबाद, आई एस आई मुर्दाबाद, के ज़ोरदार नारो के बीच आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका उस के बाद बोलते हुवे आई ऍम सी प्रवकता डॉक्टर नफ़ीस खान ने कहा आई ऍम सी सरकार से मांग करती है कि आतंकवाद समर्थक देश को तुरन्त सबक सिखाया जाये कैंडिल मार्च का नेतृत्व डॉक्टर नफ़ीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफ़ज़ाल बेग,,मो सलीम खान,का रहा जिस में मुख्य रूप से इफ्तेखार कुरैशी,शमशाद बाबू प्रधान, वक़ील खान,