इमेज सेवा संस्थान ने भीख मांग रहे बच्चो को पढ़ना लिखना सिखाया
बरेली देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भिक्षावृत्ति को खत्म करने का जो प्रयास किया है उसका सकारात्मक परिणाम सामने आये है ऐसे में प्रधानमंत्री की बातों से प्रेरित होकर बरेली के रहने वाले युवा अवधेश गोला ने एक नई पहल शुरू की है ।
अवधेश गोला ने ऐसे 52 गरीब बच्चो को मुख्यधारा से जोडकर उन्हें पढ़ना लिखना सिखा रहे है । यह बच्चे इससे पहले सड़को पर भीख माँगकर अपना काम चला रहे थे। लेकिन इमेज सेवा संस्थान ने इन बच्चो को न सिर्फ भीख माँगना छुड़वाया बल्कि उन्हें पढ़ने लिखने के लिये किताबे, पैंसिल, कपड़े, खाना सहित जरूरी सुविधाये प्रदान करा रहे है । इन बच्चो को पढ़ाने के लिये एक टीचर को भी लगाया गया और बच्चे भी मन लगाकर पढ़ाई कर रहे है वही संस्था के प्रयास से अब इन बच्चो ने भीख माँगना छोड़ दिया है और पढ़ाई कर कोई डॉक्टर, तो कोई टीचर बनना चाहता है । इमेज सेवा संस्थान के जरिये ऐसे उन बच्चो का चिनिहिकरण किया जा रहा है जो सड़को पर भीख माँगते है । संस्था के फाउंडर अवधेश गोला के प्रयास से इन गरीब बच्चो के परिवार को रोजगार उपलव्ध कराने का भी काम किया जा रहा है । अवधेश गोला का कहना है की वह प्रधानमंत्री को आदर्श मानते है वह देश के लिये बहुत काम कर रहे है इसी जिम्मेदारी को इमेज सेवा संस्थान निभा रहा है और भिक्षावृत्ति को खत्म करने की पहेल कर रहा है । वही संस्था के जुड़े लोग भी इस मुहिम का आगे बढ़ा रहे है ।