मुझे यकीन है कि चीन तालिबान से समझौता करने की कोशिश कर रहा’
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि चीन को तालिबान से असल में समस्या है, यही वजह है कि चीन तालिबान के साथ समन्वय बैठा रहा है,
मुझे यकीन है कि चीन तालिबान के साथ समझौता करने की कोशिश कर हा है। ऐसा ही पाकिस्तान, रूस और ईरान कर रहे हैं। ये सभी कोशिश कर रहे हैं यह पता लगाने की कि अब क्या किया जाए। बता दें कि अमेरिका ने तालिबान को मान्यता देने से इनकार कर दिया है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !