Bareilly news : पति के अवैध सम्बन्ध पत्नी ने किया विरोध पति ने पिला दिया आल आउट
बरेली जिला अस्पताल में भर्ती महिला का आरोप है उसके पति के महिला से अवैध संबंध चल रहे हैं
उसने विरोध किया पति ने उसकी पिटाई कर दी और पत्नी को ऑल आउट पिला दिया पत्नी की हालत गंभीर होने पर उसकी बहन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना सुभाष नगर के मोहल्ला मणिनाथ शांति विहार निवासी नन्ही देवी 25 वर्षीय पति गोविंद ने बताया उसका पति गोविंद का एक महिला से अवैध संबंध चल रहे हैं जिसको लेकर विरोध करने पर आए दिन पति मारपीट करता है कल महिला ने विरोध किया तो उसके पति गोविंद ने नन्ही देवी की पिटाई कर दी और ऑल आउट पिला दिया और घर से भाग गया नन्ही देवी ने अपने बहन को फोन किया हालत बिगड़ने पर उसकी बहन ममता गंगवार ने नन्ही देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया नन्ही देवी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है नन्ही देवी का एक लड़का है । पति फरार है ।