लखनऊ थाना पारा अंतर्गत रात के अंधेरे मे रायलटी के नाम पे सदरौना मे चल रहा अवैध खनन
लखनऊ थाना पारा अंतर्गत रात के अंधेरे मे रायलटी के नाम पे सदरौना मे चल रहा अवैध खनन
तहसील सरोजनीनगर मे चल रहे अवैध खनन की खनन इंस्पेक्टर ने तोड़ी कमर
निर्धारित स्थान की बजाए कहीं और गिरा रहे मिट्टी के डम्फर को खनन इंस्पेक्टर ने मौके से पकड़ा
तीनों गाड़ीयां पारा थाने पे खड़ी
आगे की कार्यवाही जारी
अवैध खनन के चलते क्षेत्र मे बेची जा रही थी सरकारी मिट्टी
खनन इंस्पेक्टर की कार्यवाही के चलते तीन गाड़ियां पकड़ के लाई गयी थाने
खनन इंस्पेक्टर के रोड पे आकर गाड़ियों के पकड़ने के चलते खनन माफियाओं मे मचा हड़कंप
खनन माफियाओं को धराशाई करने के लिए खनन इंस्पेक्टर की कार्यवाही जारी ।
आगे भी ऐसे ही पकड़ी जाती रहेंगी गाडियां ।(खनन इंस्पेक्टर)
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ