लखनऊ पुलिस के संरक्षण मे रातभर होता रहा अवैध निर्माण।
*फरियादी फरियाद लेकर पुलिस चौकी से लेकर थाने और उच्च अधिकारियों से लगाता रहा गुहार।*
*वर्दी धारी के बेटे ने वर्दीधारी के मौजूदगी में बनाई बाउंड्रीवाल*
*इस्पेक्टर पिता की पहुच से थाना की पुलिस की मिलभगत से पुरानी दिवाल तोड़कर रात भर किया गया निर्माण*
*पूरा मामला सीसीटीवी मे हुआ कैद*
पीजीआई थाना क्षेत्र मनी माउनन्टा मार्केट नीयर राधा कृष्ण आश्रम के पास का है मामला।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !