सरकारी सड़क पर कब्जा कर अवैध निर्माण, साठगांठ के चलते पुलिस ने नहीं लिखी रपट
* यूपी में ‘ कानून के राज ‘ के दावे की धज्जियां उड़ाईं
* सरकारी सड़क पर कब्जा कर अवैध निर्माण
* साठगांठ के चलते पुलिस ने नहीं लिखी रपट
आंवला। उत्तर प्रदेश में गुंडों और दबंगों का आतंक खत्म होने और कानून का राज स्थापित होने का ढिंढोरा पीटने वालों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ते हुए, यहां के कुछ निरंकुश दबंगों ने सरकारी सड़क पर जबरन क’ब्जा करके, निजी मकान बनाने को नींव खुदाई करा दी और उसमें ईंट व मसाला भरकर पक्का जोड़ाई का काम शुरू करा दिया है। इसके साथ ही ठेकेदार को डरा-धमकाकर पीडब्लूडी के ठेके के तहत कराया जा रहा काम बंद करा दिया है। नतीजा यह कि जनसुविधा का काम बंद होने से क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बढ़ गई है तो दूसरी तरफ, लाखों-करोड़ों के सरकारी धन का नुकसान हो रहा है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड – 1 के कार्यालय की ओर से लिखित और नामजद शिकायत करने के बाद भी, आंवला थाना पुलिस दबंग अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआईआर तक नहीं दर्ज कर रही है।
विवरण के अनुसार, आंवला क्षेत्र में नारायण दूध फैक्ट्री से मनौना बाईपास मार्ग तक, लोक निर्माण विभाग ( पीडब्लूडी ) के ठेके के तहत ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि अचानक, स्थानीय निवासी शरद कुमार शर्मा पुत्र गजेंद्र शर्मा और अनिकेत भारद्वाज पुत्र गजेंद्र ने सरकारी सड़क पर निजी मकान बनाने के लिए नारायण दूध फैक्ट्री के पास सड़क पर नींव खुदाई कराकर, उसमें सीमेंट के पक्का मसाला के साथ ईंट भराई का काम शुरू करा दिया है। इससे सरकारी सड़क निर्माण कार्य में बाधा खड़ी हो गई है। मामले में, ठेकेदार अनिल कुमार, निवासी ग्राम दुनका, मीरगंज की सूचना पर पीडब्लूडी, निर्माण खंड -1, अधिशासी अभियंता कार्यालय की मार्फत सहायक अभियंता द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत पत्र, थानाध्यक्ष आंवला को देकर, सरकारी सड़क पर कब्जाकर अवैध निर्माण करा रहे माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और सड़क निर्माण कार्य सुचारु कराने की मांग की, लेकिन आंवला पुलिस ने रपट नहीं लिखी।
आरोप है कि निहित स्वार्थ और आरोपियों के साथ अवैध साठगांठ के चलते, पुलिस ने सरकारी सड़क पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज नहीं की। इस वजह से अवैध निर्माण कराने वाले अकिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और सरकारी सड़क का निर्माणकार्य अवरुद्ध है। अब इस मामले में अधिशासी अभियंता कार्यालय की ओर से उप जिलाधिकारी, आंवला को शिकायतपत्र देकर, मामले में यथोचित कार्रवाई कराने के लिए, थाना आंवला पुलिस को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और सड़क पर से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश देने की मांग की है, ताकि सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके।
गौरव खंडूजा (बरेली )