आईजी डीके ठाकुर बने एडीजी
बरेली आईजी बरेली डीके ठाकुर एडीजी के पद पर प्रोनित हो गए हैं शासन ने पांच वरिष्ठ आईपीएस को प्रमोशन दिया है और आईजी से एडीजी बनाया है
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई डीपीसी में यह निर्णय लिया गया है तीन एडीजी को प्रमोशन देकर डीजी बनाए गए हैं आईजी डीके ठाकुर तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं