सदर अस्पताल में पैसा नहीं दिया तो घायल महिला के कटे हांथों का नहीं किया गया बैंडेज
~दो घंटे तक महिला के कटे हाथों से गिरता रहा खून
~मीडिया कर्मी के कहने पर घायल महिला का किया गया बैंडेज
जमुई:-सदर अस्पताल जमुई में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही फिर एक बार देखने को मिली।हुआ यूं कि शनिवार की शाम मारपीट से जख्मी होकर टाउन थाना क्षेत्र के अम्बा गांव से आई महिला का इलाज तो हुआ लेकिन आधा-अधूरा इलाज कर अस्पताल कर्मियों द्वारा छोड़ दिया गया।क्योंकि महिला से पैसे की डिमांड की गई थी।पैसा नहीं देने के एवज में अस्पताल कर्मियों द्वारा महिला के हाथों में टाका तो लगा दिया लेकिन बिना बैंडेज किये ही बेड पर छोड़ दिया गया।जबकि महिला के हाथों के जख्म से दो घंटे तक खून गिरता रहा।जब एक पत्रकार की नज़र आधा-अधूरे इलाज पर पड़ी तो स्वास्थ्य कर्मियों को कहने पर दुबारा महिला के हाथों में बैंडेज बांधा गया।जबकि चिकित्सक इस घटना से अनजान दिखे।वहीं घायल महिला के परिजन मनोज महतो ने बताया कि अस्पताल कर्मी आधा-अधूरा इलाज के बाद यह कहते हुए चलते बने की पैसा नहीं मिलेगा तो इंजुरी रिपोर्ट कमजोर कर दिया जाएगा।इससे साफ जाहिर होता है कि सदर अस्पताल में अब इंजुरी रिपोर्ट के लिए अस्पताल कर्मी भी बिचौलिए का काम करने लगी है।