न खाऊंगा और न खाने दूंगा सुनील सिंह साजन सपा
न खाऊंगा और न खाने दूंगा का नारा देने वाले मोदीजी के राज में भारत को एशिया का सबसे भ्रष्टाचार वाले देश होने का तमगा मिला है।
विकास में मोदीजी देश को रसातल में ले गए और भ्रष्टाचार में नम्बर एक बना दिया। उम्मीद है भाजपा अपनी सरकार की इस सफलता का भी उत्सव जरूर मनाएगी – सुनील साजन एमएलसी सपा
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !