आई.वी.आर. आई का दूसरा अंडरपास के बाद अब क्रासिंग पर पुल फिर जाम से मुक्ति !
आई.वी.आर.आई पुल के नीचे से दूसरा अंडर पास बन रहा है जिससे यातायात को फ़र्राटा भरने का मौक़ा मिलेगा। रेलवे का दावा है की वो अपने हिस्से का सारा काम लगातार करेगा। ब्रिज के छह पिलर रेलवे पहले ही बना चुका है।
उस पर अब बीम और छत डालने का काम ही बाक़ी है।उधर सेतु निगम के हिस्से में नैनीताल रोड की तरफ़ सिर्फ़ दो पिलर पर बीम और छत पड़ना बकी है।वैसे जाम के झाम को ख़त्म करने के लिए आई.वी.आर.आई. और नैनीताल रोड को जोड़ने वाले 960 मीटर लम्बे इस पुल का निर्माण इसी साल मार्च तक पुरा हो जाना चाहिए था ,लेकिन सेतु निगम के अफसरो इसमें देरी कर दी ।उसी तरफ़अंडर पास के ऊपर से ट्रेनों की गती 20 किमी/घंटा कर दी गई है, लोगों को रोकने के लिए वहाँ से रेलवे की और से क़दम नहीं उठाया गया है। प्रशासन दूसरा अमृतसर रेल हादसे का इंतज़ार कर रही है।