कोरोना संक्रमित नवजात बच्चे को मौत के मुंह से बचाया हैदराबाद शहर के डॉक्टर्स ने !
पिछले माह कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित एक महिला की गर्भ के 7वें माह में प्रीमैच्योर डिलिवरी हुई ! जन्म के समय बच्चे की हालत नाजुक थी, वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था, लिहाज़ा उसे वेंटिलेटर रखना पड़ा !
लेकिन डॉक्टरों की टीम की एक महीने की मेहनत रंग लाई ! पिछले हफ्ते बच्चा स्वस्थ होकर बाहर आया तो पूरा अस्पताल खुशी से झूम उठा !
कोरोना को मात देने वाला यह हैदराबाद का सबसे कम उम्र का बेबी है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !