पति को बंधक बना नवविवाहिता के साथ तीन दरिंदों ने किया था दुष्कर्म,एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जमुई।।हवस की भूख मिटाने के लिए दरिंदों ने अपने ही पड़ोस की नवविवाहिता को बनाया निशाना।मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को छः लोगों ने मिलकर दिया अंजाम।
मालूम हो कि रामनवमी के दिन जमुई जिले के झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त महापुर गांव में पति को बंधक बना पत्नी केसाथ गांव के ही तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था और इतना ही नहीं उसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था।जिसमें पीड़ित का परिवार समाज से न्याय की उम्मीद कर किसी को और समाज ने भी न्याय दिलाने का वादा किया था।लेकिन इस घटना की सूचना किसी तरह पीड़ित युवती के पिता को लगी जो वाराणसी में काम करता था।उसके बाद पीड़ित के पिता ने झाझा थाना जा कर गांव के ही छः लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।उसके बाद दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
*युवती ने सुनाई आपबीती-
बताया जाता है कि रामनवमी की रात्रि लगभग 9 बजे अपने पति के साथ घर में थी।जिस दौरान रामनवमी का जूलूस गांव में ढोल बाजे के साथ निकाला गया था ताभि गाँव के ही छः लोग एकाएक अचानक घर में घुस कर पति और पत्नी को जबरन बंधक बना कर गांव के ही स्कूल में ले जा कर मारपीट शुरू कर दी।और तीन लोगों ने पति को बंधक बनाए रखा,बाकी तीन लोगों ने नवविवाहिता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।इधर युवती की माँ जब जुलूस देख कर वापस घर आई तो बेटी और दामाद को घर में नहीं देख खोज-बीन शुरू कर दी।जिस दौरान पास के स्कूल में दामाद बंधा हुआ और बेटी नग्न अवस्था में मिली।
*दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार,पाँच फरार-
दुष्कर्म के मामले की जांच कर रही झाझा पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह रविंद्र नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली की एक आरोपी सोनों थानाक्षेत्र के केवाल गांव में अपने मामा कारू यादव के घर में छिपा हुआ है। सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में कुल छह लोगों को नामजद किया गया था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी टीम में एसआई सुमंत चौधरी,राकेश कुमार,दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।