मोहना हाईवे पर ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, बेटा-बेटी घायल
मोहना थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनका बेटा-बेटी व ड्राइवर घायल हो गया ।
मोहना थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत में कार सवार पति-पद्यी की मौत हो गई जबकि उनका बेटा-बेटी व ड्राइवर घायल हो गया। मृतक व घायल आवंला जिला बरेली(उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर बरेली लौट रहे थे। घायलों में पुत्र की हालत गंभीर बताई गई है।
थाना प्रभारी गजेंद्र धाकड़ ने बताया कि रविवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे दौरार गांव के समीप उज्जैन की ओर से आ रही जायलो कार व ट्रक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे में कार में सवार नरेश रस्तोगी(55) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी नैना रस्तोगी(52) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
दुर्घटना में घायल ड्राइवर बादाम सिंह व नरेश की पुत्री विधि व पुत्र आयुष रस्तोगी को उपचार के लिए जेएएच में भर्ती कराया गया है। घायलों में आयुष की स्थिति गंभीर बताई गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
महाकाल के दर्शन कर कार से बरेली लौट रहा था परिवार
एक साइड से बंद है हाईवे
हाईवे पर दौरार गांव के पास जिस स्थान पर कार व ट्रक के बीच भिड़ंत हुई वहां हाईवे पर एक साइड से ही दोनों दिशाओं के वाहनों का ट्रैफिक निकाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार एक साइड में सड़क खराब होने के कारण ट्रैफिक बंद कर मेंटेनेंस किया जा रहा है।