कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं को बीजेपी सरकार द्वारा की जा रही पेगासस जासूसी के विरोध में प्रदर्शन पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित बड़े नेताओं, न्यायाधीश, पत्रकारों, सोशल एक्टिविस्ट पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी ,सरकार के मंत्रियों के फोन टेपिंग/हैकिंग के द्वारा निजता के अधिकार का हनन कर लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रब्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन
ऽ कांग्रेस विधानमंडल दल नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना को पुलिस ने हाउस अरेस्ट के बाद गिरफ्तार किया
ऽ नेता विधान परिषद श्री दीपक सिंह व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी,पूर्व सांसद राकेश सचान भी प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार
ऽ निजता का सम्मान नही कर रही सरकार, स्वतंत्रता पर डाका डाल रही है भारतीय जासूस पार्टी की सरकार – अजय कुमार लल्लू
ऽ संवैधानिक अधिकारों के दमन के विरुद्ध संघर्ष से पीछे नही हटेंगी कांग्रेस पार्टी – अजय कुमार लल्लू
ऽ जनता की आवाज और सच दिखाने पर मीडिया संस्थानों का बीजेपी सरकार कर रही उत्पीड़न,सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर चौथे स्तम्भ को समाप्त करने की साजिश – अजय कुमार लल्लू
ऽ जासूसी काण्ड से राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा, इस्तीफा दें देश के गृहमंत्री- आराधना मिश्रा मोना
ऽ फोन टैपिंग की हो जेपीसी और सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से जांच- दीपक सिंह

लखनऊ 22 जुलाई।

इजराइली जासूसी उपकरण/सॉफ्टवेयर पेगासस के द्वारा देश के विपक्ष के नेताओं जिसमें प्रमुख रुप से श्री राहुल गांधी सहित अन्य व देश के पूर्व राष्ट्रपति, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, साथ-साथ देश के पूर्व मुख्यमंत्री व न्यायाधीश और मीडिया संस्थानों के प्रमुख एवं पत्रकार, भारत के चुनाव आयुक्त के साथ सोशल एक्टिविस्ट सहित भारतीय सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों व देश के अन्य लोगों की केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा फोन टैपिंग/हैकिंग कर जासूसी के विरोध एवं निजता के अधिकारों के हनन के खिलाफ आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अखिल भारतीय प्रदर्शन के क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा की लोकतंत्र विरोधी सोच के खिलाफ प्रदर्शन कर कांग्रेस जनों द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने विरोध प्रदर्शन को दबाने की बहुत कोशिश की लेकिन मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार सफल नहीं हो पाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना सहित प्रदेश के अन्य नेताओं को लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट किये जाने की खबर मिलते ही आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ सुबह से ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर जुटना शुरू हो गई। जिसके उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन हेतु निर्धारित स्वास्थ्य भवन कैसरबाग से राजभवन तक मार्च के लिए जाते समय पुलिस से झड़प के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर इको गार्डन ले जाया गया। विधान मण्डल दल नेता श्रीमती अराधना मिश्रा मोना, विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह व पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला एवं श्री सतीश अजमानी सहित अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तारी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जासूस पार्टी बनकर रह गई है और तानाशाही से लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है, देश-प्रदेश का जनमानस आश्चर्यचकित है कि क्या काम सौंपा था वोट देकर भाजपा को, और भारतीय जनता पार्टी सत्ता में पहुंचने के बाद तानाशाही रवैया से लोगों के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जासूसी कराकर निजता पर डाका डाल रही है
जो भी जनता की आवाज उठाता है सच दिखाता है उन मीडिया संस्थानों को उत्पीड़न किया जा रहा है, आज भारत समाचार, और दैनिक भाष्कर समूह पर भाजपा की फ्रंटल संगठन बन चुकी इनकम टैक्स की रेड करायी गई, इसीलिए कि वह सच दिखा रहे हैं, पत्रकारों को पीटा जा रहा है मुकदमे लिखे जा रहे हैं लेकिन हम सभी कांग्रेसजन इस जुल्मी सरकार से डरने वाले नही है। हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में इस जुल्मी सरकार से लड़ेंगे हम श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में इस तानाशाह भाजपा सरकार की तानाशाही को लेकर जनता के बीच जाएंगे और 2022 में प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा भाजपा सरकार का नेतृत्व लोगों की निजता को समाप्त करना चाहता है क्या भारतीय जासूस पार्टी सरकार लोगों के घरों को झांकने का काम करेगी, क्या इससे प्रदेश और देश का विकास हो जाएगा, देश का जनमानस इस बात को देख रहा है कांग्रेस पार्टी मांग करती है की देश की सुरक्षा को संभाल पाने में नाकाम रहे गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरह फेल हो चुके हैं इसलिए वह इस्तीफा दें और पैगासस जासूसी में जेपीसी का गठन किया जाए और माननीय उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराई जाए।
विधान परिषद दल के नेता श्री दीपक सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी संविधान की आत्मा को ठेस पहुंचा रही है लोगों के घर पेगासस द्वारा ताक-झांक करना निजता का हनन है, भाजपा सरकार अपना महत्त्व खो चुकी है देश के लोग सरकार द्वारा करायी जा रही पेगासस जासूसी की जानकारी के बाद बहुत ही आक्रोशित हैं हम मांग करते हैं। राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर पेगासस जासूसी कांड पर जवाब दें।
पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है और लोगों को डराकर अपना शासन स्थापित करना चाहती है आज लोकतांत्रिक प्रदर्शन को दबाने की जिस तरह से सरकार ने कोशिश की है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है हम श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में जनता की आवाज सड़क पर उठाते रहेंगे यह सरकार चाहे जितना अत्याचार कर ले।
प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि जिलाध्यक्ष वेद त्रिपाठी, पूर्व पार्षद मुकेश सिंह चौहान, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र तिवारी को भी पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किया गया, प्रदर्शन में शामिल और गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व विधायक अशोक सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह एवं अजय श्रीवास्तव अज्जू, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, महासचिव शिव पांडे, प्रदेश सचिव मनोज तिवारी, प्रदीप कन्नौजिया, बृजेंद्र सिंह, पंकज तिवारी, बृजेश सिंह, संगठन सचिव अनिल यादव, पिछड़ा वर्ग चेयरमैन मनोज यादव, प्रवक्ता उमाशंकर पाण्डेय, प्रवक्ता जावेद अहमद, अभिषेक बाजपेयी, विकास अवस्थी कानपुर, धर्मेंद्र चौधरी, डॉक्टर शहजाद, संजय मौर्य, शंकर लाल गौतम, विशाल राजपूत, कृष्णपाल सिंह, जीवन श्रीवास्तव, आरती बाजपेई उन्नाव, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, सुनील दुबे, राहुल अवस्थी, शहनवाज मंगल, सुशीला शर्मा, संजय श्रीवास्तव, अतिउल्ल रहमान, आयुब सिद्दकी, वंदना सिंह, आस्था धानू, प्रतिभा धवन, युसुफ खान, आशुतोष मिश्रा, प्रवीण सिंह आजमगढ़, अंकित सक्सेना और सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

 

 

लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: