बरेली में आज भी इंसानियत क़ायम
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली में आज भी इंसानियत क़ायम,कल रात एक बाकया हुआ,एक शख्स थाना प्रेम नगर के गुलाबराय इंटर कॉलेज के सामने पी एन बी बैंक का एटीएम लगा हुआ है उस एटीएम में रात लगभग 11 बजे फूटा दरवाज़ा के रहने वाले मुजाहिद इस्लाम पॉकिट पर्स गिर गया था उसके बाद वो वहां से अपने घर चले गये उनको नही पता था कि उनका पर्स गिर गया हैं,
फिर सुबह के वक़्त जब कोहाड़ापीर के रहने वाले वसी अहमद वारसी एटीएम मे पैसे निकलने गये तब इनको एक नोटो से भरा पर्स मिला,और उस पर्स में मुजाहिद इस्लाम के एटीएम कार्ड और उनकी आईडी कार्ड भी थे, तब तुरन्त ही उन्होंने समाजसेवी पम्मी वारसी को बताया कि एक पर्स मिला है उसमें रुपये और आईडी प्रूफ है तब पता चला कि यह पर्स मुजाहिद इस्लाम है और वो फूटा दरवाज़ा में रहते है तब उनको फोन किया और उनका पर्स मुजाहिद इस्लाम को सौपा,
मुजाहिद इस्लाम मे बताया कि मेरे पर्स में 15,000 रुपये नगद थे और मेरा एटीएम कार्ड और आईडी प्रूफ थे जो मुझे मिल गये है जिसकी वजह से बहुत परेशानी होती मगर वसी अहमद वारसी का मैं शुक्रगुजार हूँ कि उनकी मदद से मेरा नुकसान होने से बचा और मेरे रुपये मुझे मिले, बरेली में आज भी इंसानियत कायम हैं और बरेली में भला करने वालो की कमी नहीं है।नॉवल्टी स्थित शमा रेस्टोरेंट के मालिक मोहम्मद शादाब ने इस कार्य की सराहना की।