सरकारी आदेश न मानना पड़ा भारी, 17 गिरफ्तार
सेमरौता ईदगाह के पास नमाज ईदगाह में पढ़ने के लिए भीड़ लगाये लोगो को जो लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे थे
को अपराध से अवगत कराते हुए 17 व्यक्तियों को 1. जहीर अहमद, 2. बफाती, 3. घसीटे उर्फ रसीदी, 4. नियाज, 5. सरवर, 6. इसराईल, 7. मुमताज, 8.किसमत अली, 9.अब्दुल मुजीब, 10.यार मो0, 11.दोस्त मो0 12.मो0 उस्मान, 13.रियाज अहमद, 14.लतीफ, 15.मो0 मुश्ताक, 16.मो0 असफाक, 17.मो0 नसीम को सेमरौता ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अमेठी से रविनाथ दीक्षित की रिपोर्ट !