हुज़ूर तजुशशरिया के कुल के बाद बेक़ाबू भीड़, कोई यातायात व्यवस्था नही ।
हुज़ूर तजुशशरिया के कुल के बाद कोई यातायात व्यवस्था नही । उर्स के ख़त्म होने के बाद जब लोग मथुरापुर मदरसे से बहार निकले तो चक्का जाम हो गया।
पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल थी ! पहले से रोड पर खड़े लोगों की वजह से मदरसे के बाहर सेकंडों मे जाम लग गया जिससे कुल शरीफ़ मे आए हुए जायेरीनो को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मंज़र कुछ यूँ था की गेट के बाहर भीड़ के निकलते हीं अफ़रा तफ़री मच गयी जिससे रोड पर खड़ी दो पहिया वाहन रोड पर गिरने लगी और कुछ गड़ियाँ तो सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयीं। जाम इतना लग चुका था की बच्चे बुज़ुर्गों को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा । अगर ज़िला प्रशासन द्वारा कुछ पुख़्ता इंतज़ाम होते तो इतनी परेशानी का सामना उठाना नही पड़ता।