गिरधारी फोर्ड गया के मालिक अनुराग पोद्दार के घर भीषण डाका
बीती रात अज्ञात लोगों ने गॉर्ड को हाथ पैर बांध मुख्य द्वार के सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर घर में घुसा दो बांस की दूरी पर है जिलाधिकारी व एसएसपी का आवास ।
आवास में उपस्थित एक कर्मचारी ने बताया कि सुबह 7:00 बजे के करीब वह उपस्थित हुआ तो आवास पर तैनात दो गॉड जिसके मुंह पर पट्टी बंधा हुआ था ,उसने बताया कि पटटी खोलने के बाद गॉड से पूछताछ में उसे जानकारी मिली है कि दोनों गार्ड को मुंह में रिवाल्वर सटाकर जान से मार देने की धमकी देते हुए बुरी तरह मारपीट की गई एवं मुंह में पट्टी बांधते हुए हाथ पर बांध कर छोड़ दिया गया था.
अज्ञात अपराधियों ने गार्ड को धमकी देते हुए मुख्य द्वार का सीसीटीव तोड़कर घर में घुसकर गोदरेज एवं विभिन्न जगह रखे हुए कीमती संपत्ति को पूरा ले गए हैं उपस्थित कर्मी ने बताया कि रात में लगभग 1:00 से 2:00 के बीच यह घटना घटी है और ताज्जुब का बात तो यह है कि अनुराग पोद्दार का घर पुलिस लाइन की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते पर ही है जहां पर 2 बॉस की दूरी पर गया के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक का आवाज भी है यानी यूं कहा जाए कि रात्रि में पुलिस की पहरेदारी बिल्कुल नगण्य है।
सौरभ कुमार (गया बिहार)