यूपी के देवरिया में बालिका गृह पर छापा मार छुड़ाई गईं 24 लड़कियां
बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया में सामने आया है. पुलिस ने छापेमारी करके बालिका गृह से 24 लड़कियों को बरामद किया है. जबकि वहां रह रही 18 लड़कियों का पता नहीं चल सका है.
ये मामला शहर के स्टेशन रोड स्थित मां विन्ध्यावासिनी बालिका गृह से जुड़ा हुआ है. बालिका गृह से किसी तरह बचके निकली एक बच्ची ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस मामले में देह व्यापार के एंगल से भी जांच की जा रही है.
बच्ची ने दावा किया है कि उनसे झाडू़-पोछा और बर्तन मजवाने का काम कराया जाता था. बालिका गृह की संचालिका गिरजा त्रिपाठी उसके पति और बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले पर देवरिया डीपीओ प्रभात कुमार ने कहा कि मां विन्ध्यावासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाजिक सेवा संस्थान था. इन लोगों के खिलाफ जो अनिमियता पाई गई थी उसके आधार पर इनकी मान्यता स्थगित थी और शासन से एक आदेश हुआ था कि सभी बच्चों को यहां से ट्रांसफर किया जाए. इन लोगों ने बच्चों को गैर कानूनी तरीके से यहां पर रखा था.
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक मां विन्ध्यावासिनी संस्था थी जिसे स्थगित किया गया था. जब इस संस्था को बंद करने का आदेश हुआ था तब हमारे लोग वहां गए थे. उस वक्त संस्था के लोग विरोध में उतर आए थे.
एक बच्ची इस संस्था से भाग गई थी जिसने हमारे महिला थाना पहुंच कर सारी बातें बताई. जांच के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं. 24 बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. इस संबंध में तीन गिरफ्तारियां भी हुई हैं. आगे की जांच चल रही है.