लखनऊ किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा
हादसे में 2 ट्रक आपस मे टकराई
अनियांत्रितक होकर आलू से लदा ट्रक गेंहू लदे एक ट्रक में घुसा
सहजानपुर से गेहूं लाद कर बिहार के सीवान ज़ीले जा रहा था ट्रक
UP 50 AT 2586 सवार खलासी के साथी संदीप यादव की मौके पर मौत
ट्रक ड्राइवर शव ट्रक के अगले हिस्से में फंसा
राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुँची पुलिस
ट्रक ड्राइवर मौके से हुआ फ़रार
चिनहट थाना क्षेत्र के अनौरा गाव के सटे किसान पथ की घटना ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !