होप्स एंड ड्रीम्स” संगठन के द्वारा गरीबो के लिए कम्बल आदि चीज़े वितरण कराई
कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर के चलते बरेली में “होप्स एंड ड्रीम्स” संगठन के द्वारा गरीबो के लिए कम्बल आदि चीज़े वितरण कराई जायगी ।
ये कार्य 25 दिसम्बर को होने का निश्चय हुआ है। यदि आप कुछ दान देना चाहते है तो अवश्य कर सकते है। हम गरीबो एवं जरूरतमंदों को टॉप क्वालिटी के कम्बल उपलब्ध करेगे जिस से उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। 125/- 1 कम्बल 625/- 5 कम्बल 1250/- 10 कम्बल आपका सहयोग , देश हित का सहयोग ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !