मा0 सांसद श्री संतोष गंगवार ने पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करने पर आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवा पशुपालकों को उपलब्ध कराई जाएगी : मा0 सांसद
बरेली, 26 मार्च। माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मा0 सांसद जी ने कहा कि कहा कि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करने पर आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवा पशुपालकों को उपलब्ध कराई जाएगी तथा इसी नंबर के माध्यम से समस्त पशुओं को टेली मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बरेली जनपद में पांच वाहन निर्धारित रूट पर सुबह 08.00 am से 02:00 pm तक सेवा देंगे तथा चार वाहन आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवा सुबह 08:00 am से रात्रि 10:00 pm तक सेवा देंगे उन्होंने कहा कि जनपद में पशुओं के उपचार हेतु 9 एंबूलेंस, 9 पशु चिकित्सक, 9 मल्टीटास्क पैरावेट एवं 9 वाहन चालक रहेंगे। उन्होंने कहा कि पशुओं को दवा एवं अन्य सामग्री पशुपालन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रतिनिधि श्री प्रशांत पटेल, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, अपर निदेशक डॉ0 एल0के0 वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मेघ श्याम, जनपद के समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन