मा0 मंत्री जी ने निराश्रित गौवंश को आश्रय स्थल पहुंचाने व गोचर की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने और उस पर चारा उगाने के दिए निर्देश
मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिए कि ‘‘मिल्क फार आल‘‘ (दूध सबके लिए) योजना के अन्तर्गत दुधारू पशुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए
मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिए कि बकरीद के अवसर पर कुर्बानी में कोई नई परम्परा न डाली जाए और यह भी निर्देश दिए कि बकरीद के पर्व को ठीक से सम्पन्न कराया जाए
मा0 मंत्री जी ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का आधार है व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की महत्वपूर्ण कड़ी है
बरेली नगर निगम के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर मा0 मंत्री जी ने गौशाला की पूजा की और गौ माता से प्रार्थना की सभी बरेली वासियों को सुखी व सम्पन्न रखें
बरेली, 24 जून। माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह ने आज सर्किट हाउस में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी के साथ एक बैठक की।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने निराश्रित गौवंश को आश्रय स्थल पहुंचाने व गोचर की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने और उस पर चारा उगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गायों को भूसा, हरा चारा, पानी आदि की व्यवस्था के साथ-साथ बरसात से बचाव के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि ‘‘मिल्क फार आल‘‘ (दूध सबके लिए) योजना के अन्तर्गत दुधारू पशुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नकली दूध बनाने वाले पर भी शिकंजा कसा जाए ताकि वह स्वस्थ खराब न कर सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि बकरीद के अवसर पर कुर्बानी में कोई नई परम्परा न डाली जाए और यह भी निर्देश दिए कि बकरीद के पर्व को ठीक से सम्पन्न कराया जाए।
इससे पूर्व मा0 मंत्री जी ने कान्हा गौशाला में महापौर डाॅ0 उमेश गौतम के साथ गौशाला का निरीक्षण किया व गौपूजा भी की। उन्होंने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का आधार है व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की महत्वपूर्ण कड़ी है।
उन्होंने गौकाष्ठ मशीन का पूजन किया एवं गौशाला में वृक्षारोपण भी किया। बरेली नगर निगम के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर मा0 मंत्री जी ने गौशाला की पूजा की और गौ माता से प्रार्थना की सभी बरेली वासियों को सुखी व सम्पन्न रखें। उन्होंने जनपद वासियों से बरेली महानगर को साफ-सफाई रखने की अपील भी की।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन