मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने जिला महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

#allrightsmagazine #bareillynews #child_rights_protection_aayog

मा0 अध्यक्ष ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया, संस्था में निरुद्ध अपचारी किशोरों से उनका हालचाल भी पूंछा

बरेली, 10 फरवरी। मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने आज जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम मा0 अध्यक्ष ने रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया साथ ही अस्पताल में आये हुए जनमानस से उनका हालचाल पूछते हुए दवाएं व इलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

तत्पश्चात के0एम0सी0 लौंज का निरीक्षण किया जिसमें अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय ने अवगत कराया कि जो नवजात शिशु थोड़े ठीक हो जाते हैं उनकी देख-भाल हेतु उन्हें के0एम0सी0 लौंज में रखा जाता है।

इसी के साथ नवजात शिशु की देख-भाल इकाई, कंगारू मदर केयर यूनिट, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई व एन0आर0सी0 (पोषण पुनर्वास केन्द्र) का निरीक्षण करते हुए बच्चों का हाल-चाल उनका खाना एवं दवाईयों के विषय में सम्बन्धित डॉक्टरों से जानकारी ली साथ ही रसोईघर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिये।

इसके पश्चात मा0 अध्यक्ष ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया। संस्था में निरुद्ध अपचारी किशोरों से उनका हालचाल भी पूंछा। साथ ही वह कौन सी धारा में निरुद्ध हैं। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संस्था में कम्प्यूटर एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया कि नवीन सम्प्रेक्षण गृह बनाये जाने हेतु भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है। जिस पर मा0 अध्यक्ष द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि संस्था के नवीन भवन को बनाये जाने के सम्बन्ध में शीघ्रता से कार्यवाही की जाये।

इसके पश्चात मा0 अध्यक्ष ने स्वैच्छिक संस्था वार्न बेबी फोल्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय संस्था में 04 बच्चे निवासरत पाए गये। बच्चों के कक्ष का निरीक्षण किया साथ ही उनके खान-पान एवं उनके इलाज के विषय में जानकारी ली गयी। साथ ही हॉस्टल में रह रही बालिकाओं से बातचीत कर संस्था अधीक्षिका से उनके खान-पान एवं उनकी शिक्षा के विषय में जानकारी ली गयी।

इसके पश्चात मा0 अध्यक्ष ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुभाषनगर का निरीक्षण किया, जिसमें कक्षा-6 की बालिकाओं से वार्ता भी की। बच्चों से विज्ञान की परिभाषा पूंछते हुए मा0 अध्यक्ष जी ने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी को अपना आत्मविश्वास नहीं खोना है और पढ़-लिख कर समाज में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। साथ ही बालिकओं के उत्साहवर्धन हेतु मा0 अध्यक्ष एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं के साथ भोजन ग्रहण किया। बच्चों को उपहार के रूप में मा0 अध्यक्ष जी द्वारा ट्रेकसूट वितरित किये गये।

निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डॉ0 अल्का शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार, बाल कल्याण समिति श्री दिनेश चन्द्र अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: