होमगार्ड ने महिला को धोका देकर 9 साल तक शारीरिक शोषण करने की करी शिकायत !
करगैना निवासी एक विधवा महिला ने एसएसपी से शिकायत की है !
प्रसून कुमार निवासी करगैना जो अपने आपको होम गार्ड बताता है होमगार्ड प्रसून कुमार ने महिला को झांसे में लेकर 20 रुपये के स्टाम्प पर लिखकर शादी कर ली और 9 साल तक शारीरिक शोषण किया और अब शादी के नाम पर टालमटोल कर रहा है दूसरी महिला के साथ रह रहा है महिला ने एसएसपी से न्याय की मांग की है।