होमगार्ड ने एलआईसी की किश्तों की रकम हड़पने , फ़र्ज़ी रसीद देने की शिकायत एसएसपी से की !
पिंकी देवी पत्नी संजय कुमार निवासी चंदौसी ज़िला सम्भल की है ! उन्होंने 2012 में एल आई सी की पालिसी ली थी !
उसकी किश्तों का रुपया होमगार्ड प्रसून कुमार को देती रही अचानक उनकी पालिसी कैंसिल हो गई वो जब दफ्तर गई पता चला कि किश्ते न जमा करने के कारण पालिसी रद्द हो गये उन्होंने 78 हज़ार रुपया होमगार्ड प्रसुन कुमार और उसकि पत्नी पुष्पा देवी को दिये लेकिन एलआईसी में जमा नही किये और नकली रशीद बना कर मुझे भेज दी ,पिंकी ने एसएसपी से न्याय की मांग की है।