होलिका दहन के झंडे को उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित चंद्रवंशी टोला में शनिवार को एक पक्ष द्वारा होलिका दहन के ध्वज उखाड़ने को लेकर उपजा तनाव अब थमता नजर आ रहा है। दोनों पक्षों के बीच व्याप्त तनाव को देखते हुए शनिवार की देर रात सिकंदरा थाना परिसर में डीएम डा0 कौशल किशोर व एसपी जगन्नाथ रेड्डी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।हालांकि बैठक में दोनों पक्षों के लोगों की कम उपस्थिति के कारण रविवार को पुनः थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
सभी लोगों ने छोटी सी बात को लेकर हुई रोड़ेबाजी पर अफसोस जताया।शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि सिकंदरा में कभी साम्प्रदायिक तनाव का इतिहास नहीं रहा है। कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। शांति समिति की बैठक के उपरांत दोनों पक्षों के बीच व्याप्त तनाव को दूर करने के लिये सद्भावना मार्च निकाला गया।जिसमें बीडीओ विकास कुमार, सीओ विनोद कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह,जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, राजद नेता रामविलास यादव, नरेंद्र कुमार यादव, रामनरेश यादव, पैक्स अध्यक्ष बाबूलाल यादव, अंजुम बेग, कांग्रेस नेता खालिद बेग, डा0 सुल्तान अहमद, उप प्रमुख नेरू खान, संजय यादव, शोभी महतो समेत काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे।
मालूम हो कि शनिवार को एक पक्ष द्वारा होलिका दहन का ध्वज उखाड़ देने के बाद दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था।जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी भी हुई थी।रोड़ेबाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया था।