HOLI SPECIAL : नरसिंह मंदिर से होली पर राम बारात निकाली गई
बरेली ( अमरजीत सिंह )- नरसिंह मंदिर से होली पर राम बारात निकाली गई जो बमनपुरी से शुरू होकर बिहारीपुर ढाल कुतुब खाना चौराहा जिला अस्पताल रोड से रोडवेज कालीबाड़ी से मटकी चौकी से नरसिंह मंदिर पर शाम को समाप्त हुई ।