पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच निकला होली का जुलूस
बरेली(अर्शी ख़ान)- धौरा टांडा/ भोजीपुरा (बरेली)—- रंगों का पर्व होली का त्यौहार कस्बा धौरा टांडा सहित आसपास के गांवों में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला कस्बा धौरा टांडा के परंपरागत रूट पर निकलने वाले जुलूस पर हुरियारे डीजे की धुन पर नाचते थिरकते दिखाई दिए
डीजे पर युवा बुलडोजर बाबा जिंदाबाद, योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे कुछ उत्साही युवा भाजपा का झंडा हाथ में लेकर चल रहे थे और होली का आनंद ले रहे थे अबीर गुलाल रंगों की बौछारें और हुरियारों को सराबोर कर रही थी तो वहीं पुलिस थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार व पुलिस चौकी प्रभारी एसआई प्रमोद कुमार पुलिस पीएसी के कड़े सुरक्षा पहरे में जुलूस में सफल तरीके से व्यवस्था बनाए हुए थे
जुलूस में प्रमुख रूप से हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री रामराज, हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ,भाजपा युवा मोर्चा के रंजीत शर्मा ,युवा भाजपा नेता पंकज गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे