कायस्थ चेतना मंच द्वारा होली मिलन समारोह !
कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना जी की अध्यक्षता में हरू नगला स्थित चन्द्र भूषण शील के जय शीला वैंकट हाल में केंद्रीय श्रममंत्री संतोष गंगवार, बीजेपी शहर विधायक बरेली
अरुण कुमार सक्सेना, गुलशन आनन्द, गौरव सक्सेना, पार्षद सतीश सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉक्टर पवन सक्सेना, महासचिव अमित सक्सेना , बरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना और कोषाध्यक्ष पूजा सक्सेना जी ने दीप प्रज्वलित कर होली मिलन समारोह शुरू किया गया।
रितु सक्सेना, मीरा मोहन और कीर्ति सक्सेना द्वारा चित्रगुप्त बंदना की गई।
उसके वाद कायस्थ चेतना मंच की महिला सदस्य पल्लवी सक्सेना, रजनी सक्सेना, शालिनी जौहरी, चित्रा जौहरी,शशि सक्सेना द्वारा होली के गीतों को गाया गया ।
कार्यक्रम का स्वागतीये संचालन उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना जी ने किया , उसके बाद सफल संचालन अमित सक्सेना विंदु जी ने किया कार्यक्रम में मुकेश जौहरी के आर्केस्ट्रा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये।
कार्यक्रम में बरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, महानगर अध्यक्ष वी के सक्सेना, सुधीर मोहन, राजीव मोहन, उन्मुक्त शील, कार्यक्रम में सभी सम्मानित सदस्यों का आभार अध्यक्ष संजय सक्सेना जी ने किया
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !