होली पर खूनी संघर्ष पांच घायल
बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नारायण नगला में महिलाओं के मामूली विवाद के बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई… नारायन नगला चैराहे पर जिला पंचायत सदस्य दीनदयाल और पूर्व प्रधान नारायन दास के लोगों में जमकर फायरिंग हुई… इसमें पांच लोग घायल हो गए . घायल कृपाल सिंह, तन्मय, खेमकरण, महेंद्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया… घायलों में एक बच्चा भी शामिल है… पास बंधी एक भैंस को भी छर्रे लगे हैं…. तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है… बहेड़ी के सीओ जोगेंद्र लाल ने बताया कि दो लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है…